Noida Road Accident: नोएडा में सड़क दुर्घटना में शादी से लौट तीन लोगों की मौत, कई घायल

100 News Desk
2 Min Read

Noida Road Accident: नोएडा में खुशियां उस समय गम में बदल गई, जब कुछ लोग एक कार में सवार होकर रात में शादी समारोह से घर लौट रहे थे। इस बीच सड़क पर पिकअप के अनियंत्रण होने से पलट गई, जिससे पीछे से आ रही कार की टक्कर हो गई। टक्कर भीषण होने की वजह से हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं 9 लोग जख्मी है।

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि जख्मी 9 लोगों का इलाज चल रहा है। लेकिन घायलों में चार की हालत गंभीर होने की वजह से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी  हिरदेश ने बताया, “यह दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे पीएस इकोटेक-3 की सीमा के अंतर्गत हुई।

यह भी पढ़े: कन्नौज: तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत

- Advertisement -

#WATCH | Noida: Three people have died and several injured in a road accident in Noida.

ADCP Central Noida Hirdesh says, “The accident occurred at around 3 am under the limits of PS Ecotech-3. A pickup truck went out of control when a car collided with it from behind, lost… pic.twitter.com/hlgB0E4lSr

— ANI (@ANI) July 16, 2024

उन्होंने बताया, जब एक पिकअप अनियंत्रण होकर सड़क पर ही पलट गई, इसी बीच पीछे से आ रही एक कार उससे जा टकरा गई। पिकअप और कार में सवार लोग परिचित ही हैं। सब लोग शादी से लौट रहे थे। ये सभी लोग नोएडा के कुलेसरा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही घर के लिए लौट रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment