हरदोई। थाना कोतवाली टड़ियावां परिसर में 28 दिसंबर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष टड़ियावां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें मौके पर पहुंची। राजस्व से संबंधित 14 ब पुलिस से संबंधित 4 शिकायतें में राजस्व विभाग की महज 1 शिकायत का एवं पुलिस से संबंधित 03 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
वहीं राजस्व विभाग से संबंधित फरियादियों की शिकायतों का समाधान न हो पाने के चलते उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा है। वही टड़ियावां नायब तहदीलदार ने शेष 13 शिकायतों को जन सुनवाई कर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सामंजस बनाकर उन्हें जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
एस०ओ० अमित सिंह ने चौकी प्रभारियों व हल्का व बीट प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह गाँवों में होने वाली छोटी छोटी घटनाओं को वही मौके पर निस्तारण कराये और शांति व्यवस्था माहौल बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्यवाही करे आमजनमानस को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास दिलाये। इस मौके पर चौकी प्रभारी गोपामाउ, एस आई देवेंद्र सिंह, ऋषि देव तिवारी एवं अन्य पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।