हरदोई: नुमाइश चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। आज से यह चौराहा अटल चौक के नाम से जाना जायेगा। “श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी” की मूर्ति का अनावरण प्रभारी मंत्री असीम अरुण, मंत्री नितिन अग्रवाल व मंत्री रजनी तिवारी , विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारत माता की जय और अटल जी अमर रहें के नारे गूंजे। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही चौराहे का नाम ‘अटल चौक’ घोषित कर दिया गया। चौराहे को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। समारोह के अंत में सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।