लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को 2 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे। वह दोपहर में यूपी सदन पहुंचे। फिर शाम को गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल वीके सिंह से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान योगी ने उन्हें 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में आने का न्योता दिया। इसके बाद योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर उन्हें भी महाकुंभ आने का निमंत्रण दिया।
रामनाथ कोविंद ने योगी से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए X पर लिखा- आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए। उन्होंने मुझे आगामी महाकुंभ, एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव में आमंत्रित किया। इसके सफल आयोजन के लिए मेरी शुभकामनाएं।
वहीं जनरल वीके सिंह ने X पर लिखा- आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। उन्होंने महाकुंभ का निमंत्रण दिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम और डिप्टी सीएम रविवार को संगठनात्मक चुनाव के लिए होने वाली भाजपा की अहम बैठक में शामिल होंगे।
इसके अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर भी बातचीत होने की संभावना है। यह दौरा भाजपा की राजनीतिक योजनाओं और यूपी में सरकार के कामकाज को और धार देने के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है। यह महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस आयोजन को शासन-प्रशासन भव्य रूप देने में जुटा है। अब तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इसे लेकर देशभर के लोगों को न्योता भेजा जा रहा है। अब तक योगी सरकार कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत तमाम गणमान्य लोगों को न्योता दे चुकी है। इनमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ तमाम दिग्गजों को न्योता दिया गया है। सरकार ने कुंभ के प्रचार के लिए रोड शो भी किया। महाकुंभ के प्रचार-प्रसार पर कुल 121 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।