सोनभद्र: सोनभद्र के विकास खण्ड बभनी में बाल विकास विभाग ने गर्भवती धात्री महिलाओं को एक्सपायरी डेट का सामान वितरित कर दिया। विभाग की प्रभारी सीडीपीओ ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही हैं। विकास खण्ड बभनी महुआरी टोला दलित बस्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने एक्सपायरी सामग्री वितरित कर दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खिचड़ी सामग्री, बेसन, मूंग दाल, दलिया, तेल सहित अन्य कई सामानों को वितरित कर रही थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण गर्भवती धात्री महिलाओं को एक्सपायरी डेट का सामान वितरित कर दिया गया।
बताया जा रहा है चना दाल, दरिया, तेल को छोड़कर वितरित किए गए सभी सामान एक्सपायरी डेट के हैं। प्रभारी बाल विकास अधिकारी अमिता जायसवाल ने बताया कि इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई होगी।