T20 World Cup Final: T-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की शानदार जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लोग देर रात तक सड़कों पर जमे हुए हैं और ढोल, नगाड़ों, आतिशबाजी के साथ भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर इतिहास रच दिया।
इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के हाथों सात महीने पहले मिली हार का गम भी धो दिया। जीत के बाद देश भर में लोग जश्न में डूब गए और जमकर पटाखे फोड़े। फाइनल मुकाबला देखने के लिए लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर तैयारी की थी। आखिरकार रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली।
राजधानी लखनऊ में लोग अपने घरों के बाहर चौराहों पर निकल आए और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। 7 महीने पहले नवंबर 2023 में अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। तब भारत वो मैच आस्ट्रेलिया के सामने हार गया था और करोडो़ं क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया था। आज की जीत ने हार के उस गम को खत्म कर दिया।
जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि भारत वासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद 🇮🇳