उन्नाव: उन्नाव के गंजमुरादाबाद क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हरदोई रोड पर सुल्तानपुर गांव के पास कंटेनर और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी गंजमुरादाबाद भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 5 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रशासन ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और सड़क पर यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।