चंदौली के किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा 60 फीसदी अनुदान पर सोलर पम्प लगाया जाएगा। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद किसान के दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद सोलर पम्प की स्थापना कराई जाएगी।
ऊप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि वर्तमान सत्र में 540 किसानों के खेत में सोलर पम्प लगाने का शासन से लक्ष्य मिला है। इसमें 94 किसानों के खेत में सोलर पम्प लगाया जा चुका है। इसके अलावा किसानों के खेत में दो एचपी से लेकर दस एचपी तक मोटर की छमता वाले सोलर पम्प की स्थापना की जाएगी। बताया कि बुकिंग के समय किसान पांच हजार रुपए टोकन के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद सत्यापन कराकर किसान के खेत में सोलर पम्प लगा दिया जाएगा।
60 फीसदी अनुदान का मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया कि किसान को 40 प्रतिशत की धनारशि चालान के माध्यम से देना होगा। वहीं सोलर पम्प लगाने के लिए किसान को दो एचपी की मोटर छमता के लिए चार इंच की बोरिंग करानी होगी। वहीं तीन और पांच एचपी के लिए 6 इंच तथा 7.50 एचपी और 10 एचपी के लिए आठ इंच की बोरिंग अनिवार्य है। बताया कि आवेदन स्वीकृत होने के कुछ ही दिनों के अंदर किसान के खेत में सोलर पम्प लगा दिया जाएगा।