UP News: यूपी के उन्नाव जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड बैंक के अंदर घुस गया। यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर सांड को भगाने के लिए पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद बैंक के बाहर निकाल सका। जिसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में एसबीआई बैंक जवाहरनगर ब्रांच का है, जिसमें एक सांड अंदर दिखाई पड़ रहा है। वहीं, तमाम खाताधारक उससे बचने के लिये इधर-उधर भागते हुए पीछे हटने की बात कह रहे हैं। काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा। बैंक के अंदर सांड को देख खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सिक्योरिटी गार्ड ने डंडा लेकर सांड को भगाया। बताया गया कि किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही किसी को चोट लगी है।