Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल परिसर में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पार्किंग क्षेत्र में घुस गई। बोलेरो गाड़ी ने अस्पताल में खड़ी 16 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मरीज, तीमारदार और अस्पताल कर्मचारी दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही कैंपस में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। और बाद में पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह अभी-अभी खून देकर निकला था, और उसे समझ नहीं आया कि गाड़ी अचानक कैसे अनियंत्रित हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज और मौके पर बने वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को भी और कड़ा कर दिया गया है।