UP News: बिजनौर से खुदकुशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी काफी समय से भारतीय सेवा में नौकरी पाने की तैयारी कर रही थी। लम्बाई कम होने के कारण उसका चयन नहीं हो पाया, जिससे आहत होकर लड़की ने खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।
रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हरकिशनपुर की रहने वाली अंशिका (21 वर्षीय) ने कमरे में छत में लगे कुंडे से लटकर फांसी लगा ली। अंशिका के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे और इसी दौरान उसने यह कदम उठाया। बिजली के मीटर रीडर कर्मचारी के आने पर इस घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद तुरंत ही फोन कर अंशिका के माता-पिता को घटना की सूचना दी गई। बेटी की मौत से घर में मातम पसर गया।
मृतका के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की लम्बाई 4 फुट 8 इंच थी। लम्बाई कम होने के कारण उसका चयन सेना और पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चल रही थी, शुक्रवार उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि अंशिका बीएससी की छात्रा थी और पढ़ाई में वो काफी तेज थी।