हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी में स्वाथ्यकर्मी द्वारा कुत्ता काटे का इंजेक्शन लगाने के लिए रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है, जिसमें वार्डबॉय खुलेआम मरीज से घूस लेता दिखाई दे रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा. राजीव रंजन ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी वार्डबॉय से स्पष्टीकरण तलब किया है। आपको बता दें कि हरदोई स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का गृह जनपद है।
दरअसल अहिरोरी ब्लॉक के परसपुर निवासी 23 वर्षीय शिवम बीते कल एंटी रैबीज वैक्सिनेशन के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, जहाँ चिकित्सक व फार्मासिस्ट तो मिले नहीं उनके स्थान पर एक वार्डबॉय मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा था। शिवम ने भी फरमासिस्ट समझकर अपना पर्चा उसे थमा दिया तो स्वास्थ्यकर्मी ने उनसे इंजेक्शन के बदले 30 रुपये मांगे, जिसका मरीज ने विरोध किया, पर मज़बूरी में 20 रुपये देने ही पड़ गए, जिसके बाद उसे कुत्ता काटे का इंजेक्शन लग सका।
क्या बोले सीएचसी अधीक्षक
इस सम्बन्ध में सीएचसी प्रभारी डा. राजीव रंजन ने बताया कि उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में आया है, सम्बंधित वार्डबॉय से स्पष्टीकरण तलब किया गया है, यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि अभी एक ही सप्ताह हुआ है जब उन्हें इस स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी दी गयी है, सीघ्र ही यहाँ की सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त होंगी, जिसका परिणाम जिले के मुख्य पटल पर देखने को मिलेगा।
सरकारी अस्पतालों में फिक्स हैं रिश्वत के रेट
जिले के मेडिकल कॉलेज से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रिश्वत के रेट फिक्स किए गए हैं, जिस कारण गरीब मरीजों की हालत खस्ता हो रही है। हालांकि अहिरोरी सीएचसी की उक्त घटना को स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मामूली बात समझ रहे हैं, पर जिले के सरकारी अस्पतालो में घूसखोरी अब किसी से छुपी नहीं है, यहाँ छोटे से लेकर बड़े इलाज के रेट फिक्स किए गए हैं, निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम अवैध वसूली की जाती है, जो निजी अस्पतालो से थोड़ा कम होती है।