UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, आजमगढ़ मंडल के DIG वैभव कृष्ण का तबादला कर दिया है। वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 2010 बैच के आईपीएस सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ मंडल का नया डीआईजी बनाया गया है।
आजमगढ़ डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को डीआईजी महाकुंभ बनाया गया है। वहीं सुनील सिंह को आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया है, जो पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी पर रहे हैं। राज्य शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। इससे पहले इसी साल आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था, जिसमें 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था।