पाली/हरदोई: सावन के महीने में भीषण गर्मी के चलते बिजली न आने से क्षेत्र के ग्रामीण काफी दिनों से बिजली की किल्लत झेल रहे थे। आखिरकार शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने अपने क्षेत्र के भाजपा नेता श्याम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पाली पावर हाउस का घेराव कर दिया और जमकर बिजली विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गये।
पाली पुलिस ने बड़े सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया, साथ ही जेई से बिजली व्यवस्था ठीक करने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिलवाया। वहीं भाजपा नेता ने एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला ने मौके की नजाकत को देखकर सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उनका धरना प्रदर्शन शांत कराया। जिसको लेकर लोग पाली पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर से 16 केवी का ट्रांसफार्मर रखा जाता है जिसमें 120 कनेक्शन है। ट्रांसफॉर्मर इतने ज्यादा कनेक्शन का लोड नहीं उठा पा रहा है। आये दिन ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में अनेक प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ रही है, साथ ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि 63 केवी का ट्रांसफार्मर रखा जाये, तभी बिजली की समस्या से निजात मिल सकती है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव