सीतापुर: सीतापुर में एक आचार्य ने छात्र को बेरहमी से पीटा। संस्कृत विद्यालय के आचार्य की क्रूरता का वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं। पहले उसे थप्पड़ और छड़ी से पीटते हैं। उसके बाद बच्चे को उठाकर फर्श पर पटक देते हैं। इस दौरान छात्र समेत अन्य लोग वहां खड़े दिख रहे हैं। आचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। लोग बच्चे को पीटने वाले आचार्य पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। बताया जा रहा है कि छांजन स्थित किशोरी संस्कृत आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की पिटाई आचार्य सतीश द्वारा की जा रही है। वायरल वीडियो में आचार्य छात्र को स्कूल से भागने की बात कहकर थप्पड़ों की बौछार करता है और फिर उसे गोद मे उठाकर फर्श पर पटक देता है। वीडियो कब का है यह कन्फर्म नहीं हो पा रहा है। पुलिस वीडियो को संज्ञान लेकर जांच पड़ताल कर रही है।