हरदोई: लखनऊ-हरदोई हाईवे पर बीती रात एक ट्रक फंसने से यातायात प्रभावित हो गया। रात भर लोग भूखे प्यासे जाम में फंसे रहे, जिसके चलते सैकड़ो गाड़ियां दोनों ओर से फंसी रही। भारी बारिश के चलते लोग अपनी गाड़ियों से भी नहीं निकल पाए और गाड़ियों में ही उन्हें सारी रात गुजारनी पड़ी। सुबह सड़क के चौड़ीकरण करवा रही कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने जैसे तैसे ट्रक निकला और फिर मार्ग चालू हो सका।
आपको बतातें चलें कि लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। कई जगहों पर गिट्टी एवं मिट्टी डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाये गए हैं लेकिन इन मार्गों पर बारिश और बड़े वाहनों के चलते कई गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में अक्सर बड़े वाहन फंस जाते हैं तो दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती है जिसके कारण वाहन चालकों को घण्टों फंसे रहना पड़ता है। इन्ही गड्ढों में बीती रात थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के लालपालपुर चौराहे पर एक ट्रक फंस गया। जिसके चलते पूरी रात सड़क जाम रही।
दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी, दो पहिया वाहन तो जैसे तैसे निकल गए लेकिन अधिकांश वाहन पूरी रात जोरदार बारिश के चलते लोगों को अपनी गाड़ियों में ही पूरी रात गुजारनी पड़ी। पूरी रात ट्रक को निकालने के लिए कार्यदायी संस्था ने कोई सुध नहीं ली। जिसके चलते लोग भूखे प्यासे सारी रात परेशान रहे। सुबह जेसीबी आई और फिर ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।