उन्नाव: जिले के लिए गौरव की बात है कि कक्षा 10वीं की छात्रा आस्था पटेल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर 4वां स्थान प्राप्त किया है। आस्था ने कुल 97.33% अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आस्था पटेल बीघापुर क्षेत्र के पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली आस्था ने कठिन परिश्रम और अनुशासित दिनचर्या के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वे रोज़ाना स्कूल के अलावा 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं और हर विषय को नियमित रूप से दोहराने की आदत ने उन्हें यह सफलता दिलाई। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सहयोगी वातावरण को दिया।
इस साल जिले में कुल 114 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें कुल 38,449 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 18,350 छात्राएं और 20,099 छात्र शामिल थे। इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के बीच आस्था का इस तरह से शीर्ष स्थान प्राप्त करना न केवल उनकी मेहनत को दर्शाता है, बल्कि जिले की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता का भी प्रमाण है।
आस्था की इस उपलब्धि पर उनके स्कूल में जश्न का माहौल रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मिठाई बांटकर छात्रा को बधाई दी। सहपाठियों ने तालियों और फूलों से स्वागत कर आस्था का हौसला बढ़ाया। शिक्षकों ने कहा कि आस्था शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रही हैं और उनकी लगन ही उन्हें इस मुकाम तक ले गई है।
आस्था के पिता एक किसान हैं और माता गृहिणी। परिवार में पढ़ाई का विशेष वातावरण नहीं था, फिर भी आस्था ने अपने जुनून और लगन से यह मुकाम हासिल किया। उनके पिता ने बताया, “बेटी की यह सफलता हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। हमें गर्व है कि उसने हमारे नाम को ऊँचा किया।”
जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने भी आस्था को सम्मानित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिले की अन्य छात्राएं भी आस्था से प्रेरणा लें और निरंतर मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। आस्था अब विज्ञान वर्ग से आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं और उनका सपना है कि वे एक दिन डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी सफलता दूर नहीं।