योगी आदित्यनाथ ने एक संबोधन में किया दावा SIR में 4 करोड़ वोटरों के कट गए हैं नाम, इन्हें हर हाल में जुड़वाया जाए…..

100 News Desk
3 Min Read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बड़ा दावा करते हुए कहा कि एसआईआर में प्रदेश के चार करोड़ मतदाता कम हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाइए। उन्होंने कहा कि यूपी की जनसंख्या 26 करोड़ है। 65% के करीब इनमें पात्र मतदाता होने चाहिए। इस लिहाज से यह संख्या 16 करोड़ होती है। जनवरी 2025 की मतदाता सूची में 15.44 करोड़ नाम थे। एक जनवरी 2026 तक 18 साल का होने वाले युवा भी मतदाता बन सकते हैं। ऐसे में संख्या बढ़नी चाहिए थी, लेकिन घट गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, जो ड्राफ्ट सूची की नकल आई है उसमें 12 करोड़ मतदाता हैं। 04 करोड़ मतदाता मिसिंग हैं। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा, ये मतदाता हमारे विरोधी नहीं हैं। इनमें से 80-90% भाजपा के मतदाता हैं। इनका नाम जुड़वाइए। ड्राफ्ट सूची की नकल निकलवाइए। उससे मिलान करिए। हर बूथ पर 200-250 परिवार हैं। आसानी से मिलान हो सकता है। अभी 12 दिन बचे हैं। जो भी उपयुक्त फॉर्म हों वह फॉर्म भरवाएं। कहा, चुनाव बूथ पर जीता जाता है। हर बूथ से गलत नाम की आपत्ति जानी चाहिए। किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए और अपात्र का नाम जुड़ना नहीं चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री स्वयं कह रहे हैं कि जो 4 करोड़ मतदाता एसआईआर के दौरान वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं। उनमें से 85-90 प्रतिशत भाजपा के वोटर हैं। सीएम का यह गणित तो पीडीए की जीत का अंकगणित है। अखिलेश ने कहा कि इसका मतलब तो ये हुआ कि पीडीए प्रहरी के चौकन्ने रहने से एसआईआर में भाजपा वालों का मनमाफिक जुगाड़ नहीं हो पाया। दूसरा मतलब ये हुआ कि वोटर लिस्ट में साक्ष्यों के अभाव में हटाए गए 85-90 प्रतिशत वोटर भाजपा के निकले। यानी सारी गड़बड़ी भाजपा के वोटर कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा, कि सीएम के अनुसार अगर 4 करोड़ मतदाता में भाजपा के 3.40 करोड़ मतदाता कम हो गए, मतलब आगामी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर भाजपा के कुल 3.40 करोड़ मतदाता कम हो गए।उन्होंने कहा कि इस तरह से भाजपा को करीब 84 हजार वोटों का नुकसान हो गया है जो जायज वोटर नहीं थे। इस तरह से भाजपा आगामी चुनाव में रेस से ही बाहर हो जाएगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने सत्ताधारी दल के नुकसान को देखकर ही 2 हफ्ते का समय बढ़ाया है, लेकिन पीडीए प्रहरी एसआईआर में अब दोगुनी सजगता से काम करेंगे और कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment