Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के काफी जतन किए गए. दिल्ली सरकार ने आर्टिफिशियल बारिश की भी कोशिश हुई. सब बेकार रहा. कोई नतीजा नहीं निकला. यह बात भी सही है कि ये लॉन्ग टर्म दिक्कत है. मगर शसारी कोशिशें बेकार साबित हुईं. अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़े प्रदूषण को लेकर माफी मांगी है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दस महीनों में किसी भी सरकार के लिए प्रदूषण को पूरी तरह खत्म कर पाना संभव नहीं है.
असल में रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री सिरसा ने प्रदूषण को एक ‘बीमारी’ बताते हुए इसकी जिम्मेदारी पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर डाली है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सिरसा ने कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण कम करने के लिए लगातार काम कर रही है और हालात में धीरे धीरे सुधार भी हो रहा है…इसके अलावा सिरसा ने बताया कि दिल्ली में केवल बीएस 6 वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और बिना पीयूसी सर्टिफिकेट वाले वाहनों को ईंधन देने पर रोक लगाई गई है. मंत्री के मुताबिक ऐसे फैसलों से हर दिन एक्यूआई को कम करने में मदद मिल रही है.
पर्यावरण मंत्री ने दिल्लीवासियों से माफी मांगते हुए कहा कि कोई भी सरकार इतने कम समय में पूरी तरह साफ हवा नहीं दे सकती. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं. लेकिन 9-10 महीनों में पूरा प्रदूषण खत्म कर देना असंभव है. इसके बावजूद हम हर दिन एक्यूआई कम करने में कामयाब रहे हैं और इसी रफ्तार से काम जारी रहा तो दिल्ली को साफ हवा दी जा सकती है. सिरसा ने प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह दस ग्यारह साल की आम आदमी पार्टी और 15 साल की कांग्रेस की बीमारी है.