लखनऊ: विद्युत कर्मचारियों के कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश के बाद आज ही राजधानी में लोगों नें इसका विरोध किया। इन्द्रलोक कालोनी में जब मीटर लगाने वालों की टीम पहुंची तो कालोनीवासियों जबरदस्त विरोध किया।
निजीकरण की प्रक्रिया तेज करने हेतु राजधानी लखनऊ में बिजली कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी में अवैधानिक ढंग से मीटर लगाकर रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने का प्रबल विरोध। विरोध प्रदर्शन में महिलाओं नें भारी संख्या में अपनी आपत्ति दर्ज कराई।