UPI Lite के यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उनके 1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आरबीआई ने हाल ही में UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ाई है। अगर दूसरे बदलाव की बात करें, तो 1 नवंबर के बाद अगर आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा, तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा।
NPCI के 27 अगस्त 2024 के नोटिफिकेशन में UPI Lite ऑटो-पे बैलेंस फीचर का ऐलान किया गया था। जल्द ही UPI Lite पर न्यूनतम बैलेंस सेट कर पाएंगे। जब भी आपका बैलेंस इस सीमा से नीचे चला जाता है, तो आपके UPI Lite वॉलेट को आपके लिंक किए गए बैंक खाते से एक तय राशि के साथ अपने आप फिर से भर दिया जाएगा। रिचार्ज राशि भी आपकी तरफ से सेट की जाएगी। इस वॉलेट की लिमिट 2,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है। UPI लाइट अकाउंट पर एक दिन में पांच तक टॉप-अप की अनुमति होगी।
NPCI की मानें, तो UPI Lite यूजर्स को ऑटो-पे बैलेंस की सुविधा को 31 अक्टूबर 2024 तक इनेबल करना होगा। इसके बाद 1 नवंबर 2024 से UPI Lite पर ऑटो टॉप-अप फीचर का उपयोग कर पाएंगे। UPI Lite हर यूजर को 500 रुपये तक का लेनदेन की सुविधा देता है। इसके साथ UPI Lite वॉलेट में ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है। UPI Lite वॉलेट की रोजाना खर्च लिमिट 4000 रुपये है। आरबीआई ने UPI Lite की अधिकतम लेनदेन सीमा को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अतिरिक्त, UPI Lite वॉलेट सीमा को भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है।