गोरखपुर: गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र में बेखौफ बड़े भाई ने घर के दो छोटे भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों की जान लेने की योजना बना दी। घर के अंदर सो रहे भाइयों और परिवार के सदस्यों को बाहर से ताला लगा दिया। और बाहर से आग लगा दी। इस दौरान अंदर रह रहे 5 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग लगने पर धुंआ निकलता देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों और पत्नियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
इस बीच, फ्रिज का गैस सिलेंडर फटने से दीवार टूट गई। इसी रास्ते से घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। चौंकाने वाली बात यह है कि अरविंद और माला की शादी सिर्फ कुच्छ दिन पहले 4 दिसंबर को हुई थी और 5 दिसंबर को माला पहली बार ससुराल आई थीं। ग्रामीणों का कहना है कि बेचन अक्सर अपने छोटे भाइयों से झगड़ा करता था। वह हरियाणा में काम करता है और उसका परिवार पीपीगंज में रहता है। दूसरी ओर, बृजेश और अरविंद मुंबई में नौकरी करते हैं।
अरविंद की शादी में बेचन को न्योता नहीं दिया गया था, जिससे वह नाराज था। तीनों भाई एक ही घर में रहते हैं, लेकिन उनका खाना-पीना और रहन-सहन अलग-अलग है। घटना के बाद माला के बड़े भाई संतोष साहनी ने चिलुआताल थाने में बेचन निषाद, उसकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।