सुल्तानपुर: अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मुर्शिदाबाद दंगे के लिए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि “केंद्र में जो लोग बैठे हैं, वही सांप्रदायिक दंगे करवा रहे हैं।” वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर उन्होंने कहा कि बिना सभी को विश्वास में लिए बिल पास करना जल्दबाजी थी।
सुल्तानपुर आगमन पर कांग्रेस जिला कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गोदी मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि मुर्शिदाबाद के वायरल फुटेज एकतरफा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जमीन पर उतरकर काम करेगी और उत्तर प्रदेश में पार्टी का पुनः उदय सुनिश्चित करेगी।