सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद पूरे जनपद की राजनीतिक नगरी है, दशकों से यह चर्चा आम है, क्योंकि तंबौर से पूरे जनपद सीतापुर की राजनीतिक गोटियां बिछाई जाती है। यह बात उसी तरह है जैसे अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना, क्योंकि यह नगर आज भी जनमानस की मूलभूत आधारभूत समस्याओं से जूझ रहा है। और तमाम सुविधाओं को तरस रहा है। जैसे गर्ल्स इंटर कॉलेज, महिला महाविद्यालय, महिला स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केंद्र, रोडवेज बस स्टैंड, युवाओं के लिए खेल का मैदान, पब्लिक पुस्तकालय, वाचनालय इत्यादि।
उपरोक्त समस्याओं में दमकल विभाग का अग्निशमन केंद्र का ना होना भी एक समस्या है, क्योंकि वर्तमान समय में यह नगर उत्तर प्रदेश में औद्योगिक नगरी के रूप में उभर रहा है, जहां पर लकड़ी का कारोबार है , प्लाईवुड की बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है, लेकिन यहां पर फायर ब्रिगेड का स्टेशन नहीं है जिसके कारण आए दिन आगजनी की जैसी दुर्घटनाओं से पल भर में लाखों का सामान जल कर राख का ढेर बन जाता है। जब घटना घटती है तो सिर्फ फैक्ट्री के मालिक का ही नुकसान नहीं होता है, बल्कि साथ ही साथ उन गरीब मजदूरों के चूल्हे की आग भी ठंडी जाती है। जिससे मजदूरों की रोजी-रोटी चलती है। लेकिन इस जघन्य समस्या की ओर फैक्ट्री मालिकों का ही नहीं। जनप्रतिनिधियों और नही जिला प्रशासन का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है।
आज गोल्डन ट्रेडर्स की प्लाईवुड फैक्ट्री में चेंबर फटने की वजह से आग लग गई। जिससे 10-20 लाख रुपए की तैयार प्लाईवुड राख में तब्दील हो गई, क्योंकि तंबौर से पूरे जनपद सीतापुर की राजनीतिक गोटियां तो बिछाई जाती हैं। जंमीनी हक़ीक़त देखे तो यह बात उसी तरह है। जैसे अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना।