पाली/हरदोई: पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0डी0 सिंह के आदेशानुसार एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुनील चौरसिया के निर्देशन में वैभव लॉन हरदोई में आयोजित पत्रकार एकता संघ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला ने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस बैठक में संगठन को कैसे मजबूत किया जाये इस मामले पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान पत्रकारों की समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए बैठक में आये हुए सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर संगठन को मजबूत करने एवं पत्रकारों की एकता पर बल दिया। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को संघ के समक्ष रखा ।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में पत्रकार एकता संघ की बैठक का हुआ आयोजन |
इसी के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तहसील व जिला स्तर के पत्रकारों को जिलाध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला ने पत्रकार एकता संघ से जुड़े नवनिर्वाचित तहसील व जिला स्तर के पदाधिकारियों को आई डी कार्ड,अथॉरिटी लेटर देकर व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही पत्रकारों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया और उनको बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बैठक में मंडल महामंत्री बृजेश कुमार अग्निहोत्री,मंडल उपाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विराट सिंह, जिला उपाध्यक्ष विष्णुकांत बाजपेयी, जिला महामंत्री मंजेश गुप्ता,जिला संगठन मंत्री रामू बाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष अंकित बाजपेयी,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश अवस्थी,जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह भदौरिया, के अतिरिक्त पत्रकार रोहित मिश्रा, विशाल बाजपेयी, दीपक तिवारी,निखिल दीक्षित,प्रशांत मिश्रा, गोपाल बाजपेयी, शिवेंद्र शुक्ला, अमित सिंह,आदि तमाम तहसील व जिला स्तर के पदाधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव