मैनपुरी: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मैनपुरी, अलीगढ़, मिर्जापुर और मुरादाबाद जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रह है। इनमें 27 अगस्त, 28 अगस्त और 1 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में फाइनेंस सहित देश और प्रदेश की 50 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। जहां 4 दिनों में 30 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। ऐसे में मिर्जापुर जिले में एक सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है।
10,000 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन की ओर से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। 1 सितंबर को मिर्जापुर में रोजगार मेले के आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इसमें करीब 1000 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। देश और प्रदेश की 50 से अधिक कंपनियां इसमें भाग लेंगी। इच्छुक युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले के बारे में जानकारी पाने के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकृत युवाओं को घर बैठे ही जानकारी मिल जाएगी।