केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल, 13 मई को सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए. 12वीं में कुल 88.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की रहने वाली छात्रा श्लोका उपाध्याय ने 12वीं में 500 में से 499 नंबर प्राप्त किए हैं. अब वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. उन्होंने मानविकी स्ट्रीम से सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी.
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में उत्तर प्रदेश के तीन स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 में से 499 नंबर प्राप्त किए हैं. शामली के सावी जैन, गाजियाबाद की श्लोका उपाध्याय और मेरठ के करण पिलानिया सभी ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. श्लोका डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन और सीवी के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं.