रामपुर: रामपुर में एक बड़े बैंक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए 38 लाख रुपए का लोन निकालने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमर सिंह और उनकी पत्नी ने एक व्यक्ति के पिता के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो अलग-अलग बैंकों से लोन हासिल किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहला लोन 14 फरवरी 2024 को आईसीआईसीआई बैंक की डायमंड रोड शाखा से 21 लाख रुपए का निकाला। इसके बाद 2 सितंबर 2024 को कैनरा बैंक की पीपला शिवनगर, मिलक शाखा से 17 लाख रुपए का दूसरा लोन लिया। दोनों लोन पीड़ित के पिता के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके निकाले गए।
मामला 29 नवंबर 2024 को तब सामने आया जब पीड़ित ने थाना सिविल लाइंस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आज पसियापुरा तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है। जिनकी तलाश जारी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।