Hardoi News: जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 18 अक्टूबर 2024 को स्थानीय गांधी मैदान पूर्वान्ह 10.00 बजे कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि युवा उत्सव में कई विद्याओं मे प्रतियोगिताए की जायेगी। इस प्रतियोगिताओं मे लोक नृत्य, लोक गीत, कविता, कहानी लेखन, डिक्लेमेंशन चित्रकारी व साइस मेला आदि प्रतियोगिताए आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपदीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु जनपद के कलाकारों को आमंत्रित कर एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु नवीनीकृत लोकगीत, लोकनृत्य की विधाओं में समूह व एकल रूप में से मंचन, कहानी लेखन, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता, तथा विज्ञान मेला में इनोवेशन इन सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी की थीम पर युवा वैज्ञानिकों द्वारा अविभव प्रोजेक्टों का प्रस्तुतीकरण एकल व समूह में किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में आने वाले कलाकारों के भोजन, विकास खण्ड से जनपद तक आने व जाने का मार्ग व्यय, निर्णायकों का मानदेय, कलाकारों हेतु पुरस्कार एवं अन्य अपरिहार्य विविध व्यय किए जायेंगे। इस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी कलाकारों को पुरस्कार भी दिया जायगा।
जनपद स्तर पर सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उपर्युक्त कार्य से जुडी निजी संस्थाओं को भी पत्र भेजकर उनके यहाँ छिपी हुयी प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु सम्बन्धित विधाओं में निपुण कलाकारों, जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य हो, के विवरण (बायोडाटा) प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा।
प्रतिभागियों का नाम जनपद स्तर पर वही लिखा जायेगा जो उनके हाईस्कूल मे प्रमाण पत्र में लिखा होगा। हाईस्कूल का प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में उनके बैंक डिटेल से नाम लिखा जायेगा। साथ ही साथ प्रतिभागी के आधार कार्ड की छाया प्रति भी प्राप्त की जाये।