UP News: प्रयागराज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मेजा में एक बच्चे को प्राइमरी स्कूल में बंद कर टीचर अपने घर चले गए। जब गांववालों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो आनन-फानन में उन्होंने टीचरों को बुलवाकर ताला खुलवाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने कार्यवाहक प्रिंसिपल जूली कुमारी को सस्पेंड कर दिय। इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी को इस कमेटी का जांच अधिकारी बनाया गया है।