लखनऊ: लखनऊ के गोमतीनगर विराजखंड स्थित नमन चैंबर कॉम्प्लेक्स में रविवार शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर से धुआं उठते देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रविवार होने से बिल्डिंग में 20 से अधिक दुकानों के बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।
दमकल की 2 गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर पाया काबू
दमकल की दो गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग कॉम्प्लेक्स के पास रखे ट्रांसफॉर्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से होर्डिंग में लगने से फैली। जो कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक सीढ़ियों पर रखे कबाड़ में फैल गई थी।