कछौना/हरदोई: सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल के अथक प्रयास से कछौना कस्बे में पौराणिक मंदिर बाबा कुशीनाथ मंदिर का सौंदरीकरण हेतु पर्यटन विभाग से एक करोड़ 51 लाख 54 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
बाबा कुशीनाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी व नगरवासियों में खुशी की लहर है। सदस्य विधान परिषद के इस कार्य की लोग सहाना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। मंदिर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण से देश के पटल पर नई पहचान मिलेगी।
बताते चलें बाबा कुशीनाथ मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीगण व नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला ने कस्बे के पौराणिक मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल से मांग की थी। जिस पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने अपने जन्म स्थल व कर्म भूमि पर स्थित मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार हेतु शासन को पत्र लिखा।
जिस पर पर्यटन विभाग के पदाधिकारी दीपांकर चौधरी की टीम ने बाबा कुशीनगर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। भूमि का आंकलन किया। मंदिर परिवेश में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कर मंदिर के चारों तरफ वृक्षारोपण व श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए आरामदायक बैंचें, विशाल शंकर भगवान की मूर्ति, खूबसूरत फब्बारा, एक सत्संग भवन, पुजारी हेतु आवास, सामुदायिक शौचालय आदि बुनियादी सुविधाओं से मंदिर का कायाकल्प होगा।
पहली किस्त स्वीकृत होने से मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ हो जाएगा। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कस्बा सहित कछौना क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। आम जनमानस की आस्था का केंद्र है। आम जनमानस धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानसिक शांति, दूर दराज के लोगों की आस्था के साथ दर्शनीय स्थल का फायदा मिलेगा।
रिपोर्ट – सईद अहमद