Prayagraj News: प्रयागराज की करछना सीट से विधायक पीयूष रंजन निषाद का ड्राइवर ही उनके 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। विधायक ने शहर के सिविल लाइंस थाने में अपने ड्राइवर के खिलाफ 50 हजार रुपये की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश रही है।
करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद का सिविल लाइंस स्थित कानपुर रोड पर आवास है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है कि उनके आवास पर कार्यरत ड्राइवर कमल प्रजापति निवासी लालापुर काम करता था। कार में 50 हजार रुपये रखे थे। ड्राइवर की नीयत खराब हुई और वह रुपये चोरी कर फरार हो गया। ड्राइवर के दोनों मोबाइल बंद हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रामाश्रय यादव का कहना है कि ड्राइवर कार लेकर नहीं भागा। बस रुपये चोरी कर ले गया है। उसे तलाश किया जा रहा है।