Rashmika Mandanna: साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिस पर उनके चाहने वालों ने नाराजगी जाहिर की है। रविवार, 5 नवंबर को रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो मे एक्ट्रेस को ब्लैक डीप नेक ड्रेस में एक कमरे में एंटर करते दिखाया गया है। वीडियो किसी और का है, जिसमें रश्मिका को वल्गर तरीके से मॉर्फ किया गया है।
Rashmika Mandanna ने डीपफेक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस ने इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए क्लियर किया है कि यह उनका वीडियो नहीं है। उन्होंने X (ट्विटर) पर साइबर पुलिस को टैग करते हुए सफाई दी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे इस वीडियो को शेयर करते हुए बुरा लग रहा है। मुझे मुझसे जुड़ा स्प्रेड किए जा रहे डीपफेक वीडियो पर बात करनी पड़ी। ऐसा कुछ भी बहुत ही डरावना है। न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हम सबके लिए क्योंकि टेक्नोलॉजी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।’
रश्मिका मंदाना द्वारा X पर की हुई पोस्ट |
उन्होंने आगे लिखा, ‘एक महिला और एक्टर होने के नाते मैं अपने परिवार, दोस्तों और वेल विशर्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं। लेकिन अगर ऐसा कुछ मेरे साथ तब होता, जब मैं स्कूल या कॉलेज में होती, मैं सोच भी नहीं सकती तब इस सिचुएशन को मैं कैसे हैंडल करती। इससे पहले कि इस तरह की घटना और हो, हमे इसके बारे एक्शन लेगा होगा।’