Hardoi News: हरदोई जनपद के सांडी थाना क्षेत्र के मुंशीगंज खालसा में बाइक हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक पहुंच गया। सर्राफा दुकानदार ऐश्वर्य रस्तोगी ने आरोप लगाया है कि वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी दो लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया और फायरिंग की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है।