Hardoi News: हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में भाहपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से महिला घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्तमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। वहीं ग्रामीणों ने शव को पाली-रूपापुर मार्ग पर रखकर मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफ़ी समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी कल्लू की पत्नी सुनीता सोमवार देर शाम को सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पाली रूपापुर मार्ग पर रूपापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने सुनीता को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी, ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर उसको रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों ने घायल सुनीता को पाली पीएचसी पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
शव रखकर पीड़ित ने किया चक्काजाम
मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुनीता की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद मृतक सुनीता का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने शव को पाली-रूपापुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दी, जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। पाली थाना पुलिस सहित पंचदेवरा एवं सवायजपुर का भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, पर सड़क जाम नहीं खुल सका, जिससे राहगीरों को काफी समस्याएं भी हो रही हैं। सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण सड़क पर जमा हो गए हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।