हरदोई: जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम का आयोजन हरदोई में किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न उद्यमों से जुड़े स्टॉल का अवलोकन अतिथियों व अन्य लोगों द्वारा किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व निवेशक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि डबल इंजन सरकार प्रदेश व जनपद के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। नए निवेश के माध्यम से भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जल्द बनेगा। प्रत्येक क्षेत्र में निवेश हो रहा है। जनपद में उद्यमी अनुकूल प्रशासनिक व्यवस्था से उद्योगों के लिए माहौल बना है। हरदोई में लक्ष्य से अधिक निवेश होना गौरव की बात है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि जनपद में निवेशकों ने काफी रुचि दिखाई है। 4 हजार 473 करोड़ के 110 प्रस्ताव आज की जीबीसी का हिस्सा है। जनपद में निवेश के अनुकूल माहौल है। 99 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेस-वे का हिस्सा जनपद में आता है। लखनऊ हरदोई मार्ग के निर्माण से विकास में काफी तेजी आएगी। निवेश के माध्यम से निवेश संवर्धन होगा।
कार्यक्रम में हरदोई की विकास गाथा पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि नया हरदोई बनाने में निवेशक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं के विकास में अपना सहयोग देने की अपील की।