Hardoi Accident News: मल्लावां से मेहंदी घाट जाने वाले मार्ग पर नारायणमऊ पुलिया के पास मंगलवार की देर रात मल्लावां की ओर से जा रहा ट्रक व मेहंदी घाट की ओर से आ रहे कंटेनर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण हुई कि दोनों वाहनों के केबिन के परखचे उड़ गए।
वहीं दोनों वाहनों के ट्रक चालक व क्लीनर बुरी तरह से केबिन में ही फंस गए, व गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया गया, जहां दो की मौत हो गई। इनमें से चालक हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र का गुड्डू बताया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
हादसा मल्लावां थाना क्षेत्र के कल्याणी नदी के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मल्लावां थाना क्षेत्र में देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। घायलों का कन्नौज के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।