प्रयागराज: एक घटना में, सराय इनायत थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने घर के बाहर सो रही महिला और उसकी चार साल की बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि मंगलवार सुबह सराय इनायत थाने को सूचना मिली कि रात में सो रही रानी भारती (39) नाम की महिला और उसकी चार साल की बेटी पर किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी है।
उन्होंने बताया कि महिला और उसकी बेटी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों खतरे से बाहर हैं। भारती ने कहा, चूंकि आरोपी भाग गया, इसलिए महिला उसे नहीं देख सकी। उन्होंने बताया कि महिला के ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।