नोएडा: नोएडा में सेक्टर-63 के जी ब्लाक जी-86 में एक युवक ने फूड सप्लिमेंट (प्रोटीन पाउडर) ऑर्डर किया और उसे खाने के बाद पेट लिवर में परेशानी होने लगी। चेहरे पर कील मुंहासा निकल आए। पीड़ित को लगा कि उसने जिस फूड सप्लिमेंट का सेवन किया वो नकली था। पीड़ित ने थाना सेक्टर-63 पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने टीम गठित कर कंपनी पर छापा मारा। फूड डिपार्टमेंट ने चेक किया तो नकली निकला। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 50 लाख कीमत का नकली फूड मटेरियल , कैप्सूल के डिब्बे , प्रोटीन के डिब्बे बरामद किए।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम सेक्टर-63 के जी-86 पहुंची। यहां जांच की गई तो देखा कि बेसमैंट में 3 लोग खाली डिब्बों में कुछ भर रहे थे। बेसमैंट में काफी मात्रा में फूड सप्लिमेंट के भरे डिब्बे जिनमें रॉरेज कंपनी और द एथलीट कम्पलीट न्यूट्रिशन प्रोटीन के डिब्बे एवं रैपर, पैकिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन आदि अन्य सामान रखा हुआ था। खाली डिब्बे भर रहे तीनों व्यक्तियों से फूड डिपार्टमेंट की ओर से लाइसेंस या विनिर्माण लाइसेंस इस कार्य के संबंधित कागज मांगे। तीनों कोई जवाब नहीं दे सके। टीम ने सैंपल लिया और जांच की, तो पता चला कि डिब्बे में मात्रा लिखी गई थी। ऐसे भर रहे पाउडर में कुछ नहीं था। ये पूरी तरह से नकली था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े: डीआरएम मुरादाबाद ने हरदोई रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, बोले: स्टेशन बनने में लगेगा समय

इनके पास से 50 लाख कीमत का नकली फूड मटेरियल, कैप्सूल के डिब्बे , प्रोटीन के डिब्बे बरामद किए। सख्ती से पूछताछ में बताया कि ये फर्जी फूड सप्लिमेंट बहुत कम खर्चे में तैयार करते और ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए 5 गुना दाम पर बेच देते थे।आरोपियों की पहचान साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल और अमित चौबे हुई है। तीनों गाजियाबाद के रहने वाले है। इसमें साहिल और हर्ष कंपनी के मालिक और अमित कंपनी में मैनेजर है। पूछताछ में बताया कि ये लोग हरियाणा से मॉल लेकर आते थे। फूड सप्लिमेंट तैयार होने के बाद इसे ऑनलाइन बेचते थे। पुलिस इनके बाकी लिंक की तलाश कर रही है।