हरदोई: रेल में लगातार हो रहे हादसों को लेकर डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह बुधवार को हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे, और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्वाइंट्स की गहनता से जांच के साथ ही रेल अधिकारियों के साथ सुरक्षा और संरक्षा को बेहतर बनाए जाने को लेकर रेल अधिकारियों को सुझाव दिए। डीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देशित किया।
![]() |
डीआरएम मुरादाबाद ने हरदोई रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण |
डीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश जारी किए हैं। डीआरएम राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन के चल रहे निर्माण को लेकर बताया कि निर्माण कार्य में कई सारी तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। किसी भी पुराने स्टेशन को नया बनाने का प्रयास थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन प्रयास किया जा रहा है। स्टेशन निर्माण में फिलहाल वक्त लगेगा। डीआरएम द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन का 1 घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण किया गया। इसके बाद डीआरएम अपनी स्पेशल ट्रेन से बालामऊ की ओर रवाना हो गए।