मेरठ : शहर सीट से सपा विधायक रफीक अंसारी के साथ वकील, विधायक का गनर कुल मिलाकर 8 से 9 लोग आज कचहरी की लिफ्ट में फंस गए। करीब 15 मिनट तक विधायक सहित ये लोग लिफ्ट में ऊपर-नीचे झूलते रहे।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: जल जीवन मिशन के तहत बनाई गयी पानी की टंकी का टूटा छज्जा, 1 वर्ष भी पूरा नहीं कर पाई टंकी
पूरे 15 मिनट बाद लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर आकर धम्म से रुकी तो सारे लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकले। सपा विधायक ने कहा कि आए दिन शहर में लिफ्ट में हादसे हो रहे हैं। कचहरी की लिफ्ट में ही खराबी है तो शहर की दूसरी लिफ्टों का क्या हाल होगा यह सभी समझ सकते हैं।