Mathura News :- मथुरा के थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा स्थित बंशीवट कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बांस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह आग सुनील कुमार के बांस के गोदाम में लगी, जिसमें गोदाम में रखे लाखों रुपये के बांस और बल्ली जलकर खाक हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।