लखनऊ: यूपी में गुरुवार को 19 पीपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं, जिनमें दो डीएसपी का ट्रांसफर निरस्त करते हुए उन्हें तैनाती नहीं दी गई। पुलिस उपाधीक्षक एटीएस शाखा लखनऊ संजय वर्मा को कानपुर देहात, अनुज मिश्रा एलआईयू चित्रकूट से डिप्टी एसपी हरदोई, पुलिस उपाधीक्षक बांदा जियाउद्दीन अहमद को एसीपी गाजियाबाद में व परशुराम त्रिपाठी एसीपी आगरा से एसीपी एलआईयू कानपुर नगर तैनात किए गए हैं।
इसी क्रम में भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में तैनात अंशु जैन को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाया गया है। शेषमणि उपाध्याय डिप्टी एसपी रायबरेली से एसीपी आगरा बनाया गया। अर्पित कपूर का मुरादाबाद से संभल किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया। गणेश कुमार का मुरादबाद से कानपुर देहात किया गया ट्रांसफर निरस्त कर संभल में तैनाती दी गई।
सत्येंद्र प्रसाद तिवारी एसीपी प्रयागराज से लखनऊ किया गया ट्रांसफर निरस्त कर कौशांबी भेजा गया है। एसीपी सुबोध कुमार जायसवाल को खीरी से लखनऊ भेजा गया है। एसीपी जयेंद्र नाथ अस्थाना को बाराबंकी से लखनऊ भेजा गया है। राजीव प्रताप सिंह डिप्टी एसपी चुनाव प्रकोष्ठ डीजीपी मुख्यालय से बांदा जिले में तैनात किया गया। इसके अलावा डिप्टी एसपी शोभित कुमार को सीतापुर से बुलंदशहर भेजा गया है।
एडीजी प्रशासन नीरा रावत की ओर से जारी आदेश के अनुसार, डीएसपी बलरामपुर दरवेश कुमार को डीएसपी सिद्धार्थनगर, डीएसपी रामपुर अरुण कुमार सिंह चतुर्थ को डीएसपी बरेली, डीएसपी उन्नाव विजय आनंद को डीएसपी सहारनपुर, डीएसपी चित्रकूट हर्ष पांडेय को डीएसपी सोनभद्र, डीएसपी बलिया एसएन वैभव पांडेय को डीएसपी सहारनपुर तथा डीएसपी जौनपुर गौरव कुमार शर्मा को डीएसपी बलिया के पद पर तैनात किया गया है।