हरदोई: आज दिनांक 8 जून 2025 शिव विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में धर्म नेत्री ज्योतिमां गुप्ता के आवास स्थित सैया पूर्वा निकट मंगली पुरवा फाटक पर दीप प्रज्वलित कर सामूहिक शिव वंदना के उपरांत सत्संग सभा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें धर्म आध्यात्मिक पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की गई और समस्त समाज से वेदों की ओर लौटने का सामूहिक आवाहन किया गया।
संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष जनपद शाहजहांपुर से पधारे डॉक्टर शशिकांत भट्ट ने बताया कि वेद ही एकमात्र ईश्वरी वाणी है। वेदों के अनुसार और परमात्मा शिव सृष्टि का रचयिता नियामक संघारक और रक्षक है इसलिए निरंतर और उसकी शरणागत रहे और अपना जीवन सार्थक बनाएं। प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त जय शिव अपने आध्यात्मिक विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि और परमात्मा का सर्वशक्तिमान है, सर्वज्ञ है और निराकार है, और आदि अनादि काल से है और हमेशा रहेगा।
श्री गुप्त ने कहा शिव नाम का शाब्दिक अर्थ ही है कल्याणकारी एवं कल्याण स्वरूप इसलिए निरंतर शिव नाम से जप करें। प्रकाश स्वरूप से ध्यान करें और सरकार पूजा में गुणस्वरूप रूपक विधिवत नियमित पूजन करें और आत्म चिंतन की ओर अमृतसर होकर आत्म साक्षात्कार करने में सक्षम हो। संस्थान नारी शक्ति की जिला अध्यक्ष धर्मनी अर्चना सिंह ने आध्यात्मिक भक्ति भाव से परिपूर्ण भजन सुना कर सभी को अपने कर्तव्य और आध्यात्मिक विद्या पर प्रकाश डालते हुए नारी शक्ति का आगमन किया कि दहलीज से बाहर निकाल कर अध्यात्म धर्म का प्रचार प्रसार करें तभी समाज सत्य मार्ग की ओर हो सकेगा।
प्रदेश प्रचार मंत्री महात्मा उदय प्रताप ने बताया कि वर्तमान में सामाजिक प्रवेश के चलते हमें शाकाहारी होना अति आवश्यक क्योंकि जब हमारा स्वास्थ्य उत्तम होगा। तब हम उसे परमात्मा की ओर आकर्षण होकर समाज का उद्धार कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ज्योति मां गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, सज्जन गुप्ता, सुरभि गुप्ता, सर्वेश कुमारी, स्वीटी, अनुराधा गुप्ता, बीना गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्रेम कुशवाहा, देवकी कुशवाहा, पूजा गुप्ता, राम, अधिवक्ता शुभम गुप्ता, सत्येंद्र सिंह तोमर सहित दर्जनों से भक्तजन मैं अध्यात्म को उत्प्रेरित करते हुए घर-घर और जन-जन तक सत्यम शिवम की अलख जगाने के लिए संकल्प लिया।