Lucknow News: आज दिनांक 17/08/2023 को कमला प्रोडक्शन्स प्रा. लि. लखनऊ के निदेशक मण्डल की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में घोषित फीचर फिल्म और लघु फिल्मों को अगले निर्णय तक उन परियोजनाओं को निरस्त किया जाता है, अब एक अक्टूबर 2023 को कमलापुरम, लखनऊ स्टूडियो में अयोध्या निवासी डा0 श्रीराम बिहारी श्रीवास्तव “दोस्त” जी द्वारा लिखित कहानी बहुत बन चुकी हिन्दू-मुस्लिम में नफरत पैदा करने वाली फिल्में।
अब बनने जा रही है डा. श्रीराम ‘दोस्त’ द्वारा लिखी गई कहानी ”खामोश ज्वालामुखी” पर एक ऐसी फिल्म जिसे देख कर यह भ्रम दूर हो जाएगा कि हिन्दू-मुस्लिम के दिल में एक दूसरे के लिये नफरत है और उनके दिलों में एक ‘खामोश ज्वालामुखी’ सुलगता रहता है जो समय-समय पर दंगा-फसाद और खून-खराबा के रूप में अपना विस्फोटक रूप दिखाता है।
यह फिल्म प्रदर्शित करेगी कि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो एक-दूसरे से स्नेह रखते हैं और समय आने पर एक-दूसरे पर अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। यह बहुमुखी परियोजना कमला परिवार की सबसे बड़ी चुनौती के साथ एक अति महत्वपूर्ण अवधी भाषा की सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी।
कार्यक्रम निदेशक श्री इरशाद अहमद खान जी ने कहा कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश के अन्दर और प्रादेशिक प्रोडक्शन हाउस द्वारा अब तक निर्मित होने वाली अवधी भाषा की सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी। उन्होंने गंगा – गोमती तहजीब की यह आधारशिला होगी। इस अति महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, इसमें अभिनय के पात्रों का चयन और सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश की उभरती हुई प्रतिभाओं को ही अवसर उपलब्ध कराया जायेगा।
इस फिल्म में सभी को यथोचित मानदेय भुगतान किया जाएगा यह जानकारी कम्पनी के सी.ई.ओ. राकेश श्रीवास्तव ने जारी किए गए प्रेस संदेश में दी है।