मैगलगंज खीरी: मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया रनां गांव में सुबह लगभग 7 बजे कुआं में जानवर गिर गया था, जिसको निकालने के लिए रामराखन उर्फ नन्हे पुत्र बेनीमाधव उर्म 45 बर्ष कुआं में उतरें भैंस को बचाने के लिए लेकिन कुआं में गैस होने के कारण कुआं में ही बेहोश हो गए थे।
जिसकी जानकारी मैगलगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को हुई तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर बचानें के लिए अपनी जांन की परवाह न करते हुए जांबाज सिपाही बादल ने कुएं में उतर कर बेहोश रामराखन को निकाला उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम सें पसगवां अस्पताल भेज वाया वहीं रामराखन को डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।
रिपोर्ट: सईद अहमद