कुशीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देने वाले भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक अनोखा और भावनात्मक कदम उठाया गया है। यहां दो दिनों के भीतर जन्मी 17 नवजात बच्चियों का नाम उनके परिवारों ने ‘सिंदूर’ रखा है।
कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि, “10 और 11 मई को जन्मी इन बच्चियों के परिजनों ने एक स्वर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरणा लेकर बेटियों का नाम ‘सिंदूर’ रखने का निर्णय लिया।
यह भारत की सैन्य शक्ति और मातृभूमि के सम्मान का प्रतीक है।” इस भावनात्मक पहल ने देशवासियों के दिलों को छू लिया है, अब बेटियां बेटियों के नाम भी देशभक्ति की पहचान बन रही हैं।