कानपुर: देशभर में प्रेम-प्रसंग के चलते पति-पत्नी की हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला कानपुर के घाटमपुर से सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने की चाह में पति की बेरहमी से हत्या कर डाली। हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद पत्नी ने चालाकी से ऐसा ड्रामा किया कि पुलिस भी गुमराह हो गई और दो निर्दोषों को जेल भेज दिया।
घटना 11 मई की है, जब घाटमपुर निवासी ट्रैक्टर मालिक धीरेंद्र की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी रीना ने हत्या के बाद रो-रोकर हंगामा मचाते हुए गांव के ही कीर्ति यादव और उसके दो बेटों, रवि व राजू पर आरोप लगाया। रीना ने एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बुला लिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया और पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।
लेकिन सात दिन की गहन पुलिस जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। जांच में स्पष्ट हुआ कि धीरेंद्र की हत्या किसी कठोर वस्तु से पीट-पीटकर की गई थी और यह हत्या खुद उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी, जो कि उसका भतीजा है, के साथ मिलकर की थी। हत्या के पीछे मकसद था प्रेमी के साथ जीवन बिताना।
पुलिस ने अब रीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही जेल में बंद निर्दोष बाप-बेटों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस खुलासे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।