हरदोई। किसान शक्ति महासभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने जिला कृषि निदेशक हरदोई के कार्यलय मे पहुंच एक ज्ञापन सौपा। दिए ज्ञापन मे बताया कि वर्ष 2024 – मे पूर्व वर्षों की तरह डी ए पी व एन पी के की जम कर कालाबाजारी हुई किसानो को निश्चित सरकारी कीमत रु 1350 के जगह रु 1650 से रु 1800 तक की कीमत चुकानी पड़ी।
इसका जुम्मेवार कौन कौन है दिनांक एक जून से तीस नवंबर तक जनपद हरदोई को रेक के माध्यम से कुल कितनी बोरी डी ए पी व एन पी के तथा यूरिया किस दिनांक प्राप्त हुई। जिला डिस्टीब्यूटर ने किन किन क्षेत्रीय थोक तथा फुटकर विक्रेताओं को कितनी-कितनी बोरी किन किन तिथियों बेचा।
दिए ज्ञापन मे बताया कि किन थोक विक्रेताओं ने अपने क्षेत्र से हटकर रैक पर से ही दूसरे क्षेत्रों के फुटकर विक्रेताओं को ब्लैक में सरकारी निश्चित कीमत से बढ़ाकर बेंच दी तथा किन थोक विक्रेताओं ने खाद डम्प करके किसान भाइयों को परेशान करके अधिक कीमत पर उर्वरक लेने पर विवश किया। फिर उन क्षेत्रीय थोक तथा फुटकर विक्रेताओं ने किसानों को तथा फुटकर विक्रेताओं को कितनी-कितनी बोरी किन किन तिथियों कितने रुपए में विक्रय किया। कृय कर्ता किसान भाइयों के पास कितनी कृषि योग्य भूमि है। महोदय निम्न विंदुओं की गहनता से जांच कराकर सभी दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने तथा जांच आख्या सहित की गई कानूनी कार्यवाही की प्रमाणित प्रति देने की कृपा करें।
दिए ज्ञापन मे बताया गया कि अगर 25 दिसंबर 2024 तक किसान भाइयों, कार्यकर्ताओं को दिनदहाड़े ठगने वाले गिरोह पर जांच कराकर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो किसान शक्ति महासभा के बैनर तले 11 जनवरी को अन्य सहयोगी किसान संगठन के साथ माइक मंच लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारित धरना स्थल पर विवश होकर सत्याग्रह आमरण-अनशन आदि किया जायेगा।